Support Us Contact Us Sponsor
January February March April May June July August September October November December

फेसबुक के जॉब इंटरव्यू में क्या क्या सवाल पूछे जाते है ? आइये देख लेते है

Important Questions For Facebook Job Interview

Know About Interview Questions Facebook Asks and You Should Too

फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट के तौर पर तो लोकप्रिय है ही, एम्प्लॉयर के तौर पर भी यह बेहद लोकप्रिय है। विश्व भर में बड़ी संख्या में युवा इसमें जॉब पाना चाहते हैं। जाहिर है, यहां जॉब पाना बहुत टफ है। फेसबुक के लिए जॉब इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, इसकी एक बानगी हम यहां दे रहे हैं। इन सवालों की जानकारी उन लोगों ने दी है, जो वहां विभिन्न पदों के लिए जॉब इंटरव्यू दे चुकें हैं।
  • किसी भी दिन आम तौर पर फेसबुक पर कितने बर्थडे पोस्ट्स अति है ? (डाटा साइंटिस्ट)
  • आप एक पांसा तीन बार फेंक सकते हैं। आपको 'एक्स' डॉलर दिए जाएंगे, जहां 'एक्स' पैसे पर आई सबसे बड़ी राशि है।  आप जब भी चाहें, पांसा फेंकना बंद कर सकते सकते हैं (मसलन, यदि पहली बार में ही पैसा दर्शाता है, तो आप यह खेल वहीं बंद कर सकते हैं) । ऐसे में आपके द्वारा कमाई गई संभावित राशि कितनी होगी ? (डाटा साइंटिस्ट)
  • इंटरनेट पर कितना पैसा खर्च किया जाता हैं ? (अकाउंट मैनेजर)
  • आप क्लाइंट्स के सामने फेसबुक की मार्केटिंग कैसे करेंगे ? आपकी नज़र में फेसबुक पर विज्ञापन देने के क्या फायदे हैं ? (क्लाइंट पार्टनर)
  • अगर आप पते है की फोटो अपलोडस में अचानक 50 प्रतिशत गिरावट आती है, तो आपका प्लान ऑफ़ एक्शन क्या होगा ? (ऑपरेशंस एसोसिएट यूजर इंटिलिजेंस)
  • ऐप्स ग्रुपिंग के लिए आईफोन के 'फोल्डर' मिकेनिज्म का विशलेषण कीजिए और इसे बेहतर बनाने के उपाय सुझाईये (प्रोडक्ट डिज़ाइनर)
  • आप टेलीविज़न रिमोर्ट कंट्रोल के फीचर्स/फंशनेलिटी को कैसे रीडिज़ाइन करेंगे ? (प्रोडक्ट डिज़ाइनर)
  • अमेरिका में एयरपोर्ट्स की संख्या का अनुमान लगाइए। (प्रोडक्ट मैनेजर)
  • अगर आपको बायनरी ट्री दिए जाता है, तो इस ट्री को लाइन-बाय-लाइन प्रिंट करने के लिए कोड लिखिए। (सॉफ्टवेयर इंजिनियर)
  • किसी व्यस्त पुल पर से गुजर रही करों की संख्या आप कैसे पता लगाएंगे ? (सॉफ्टवेयर इंजिनियर)
  • स्टेपवाइज बताइए की आप कोई ऐप कैसे डिज़ाइन करेंगे ? (प्रोडक्ट मैनेजर)
तो अगर आप भी फेसबुक में करियर बनाना चाहते हैं या आपको वहां से इंटरव्यू के लिए बुलावा अत है, तो कुछ इसी तरह के सवालों का सामना करने के लिए तैयार रहें।

Most Popular

Made with in India.
Thank you for Using Festivals Date Time Website.