माघ शुक्ल चतुर्थी पर गणेश जयंती व तिल कुंड चतुर्थी व माघ विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। दक्षिण भारतीय मान्यलतानुसार इस दिन श्रीगणेश का जन्मश हुआ था। मान्य्ता है कि माघ शुक्लन चतुर्थी को सर्वप्रथम गणेश तरंगें धरती पर आईं थीं। अत: इस दिन गणेश जंयती मनाई जाती है। गणेश जयंती पूजा में लाल वस्त्र , लाल फूल व लाल चंदन का प्रयोग किया जाता है। गणेश जयंती के व्रत, पूजा व उपाय से संकटों का नाश होता है। मनोविकार दूर होते हैं व समस्या ओं का समाधान होता है।
गणेश जयंती पूजा 2020 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
गणेश जयंती पूजा | मंगलवार | 28 जनवरी 2020 |
गणेश जयंती पूजा समय :
चतुर्थी तिथि शुरू : 08:20 - 28 जनवरी 2020
चतुर्थी तिथि ख़त्म : 10:50 - 29 जनवरी 2020