शीतला अष्टमी हिन्दुओं का एक त्योहार है जिसमें शीतला माता के व्रत और पूजन किये जाते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालु दिन भर उपवास रखेंगे और शीतला माता की पूजा-अर्चना कर बासी भोजन का भोग लगाएँगे। ऐसा माना जाता है कि शीतला माता भगवती दुर्गा का ही रूप है। शीतला अष्टमी से जुड़ी कई मान्यताएं समाज में प्रचलित हैं। महिलाएं अपने बच्चों की सलामती, उन्हें हर प्रकार के रोगों से दूर रखने के लिए और घर में सुख समृद्धि के लिए शीतला माता की पूजा करती हैं।
शीतला अष्टमी पूजा 2021 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
शीतला अष्टमी पूजा | रविवार | 4 अप्रैल 2021 |
शीतला अष्टमी पूजा समय :
अष्टमी तिथि शुरू : 04:15 - 4 अप्रैल 2021
अष्टमी तिथि ख़त्म : 03:00 - 5 अप्रैल 2021
मान्यता है कि जिस घर में शुद्ध मन से शीतला माता की पूजा होती है वहां हर प्रकार से सुख समृद्धि बनी रहती है। बताया जाता है कि जिस घर में चेचक से कोई बीमार हो, उसे ये पूजा नहीं करनी चाहिए।