महाराणा प्रताप राजस्थान, भारत में मेवाड़ के एक हिंदू राजपूत राजा थे। राजपूत लोगों के द्वारा महाराणा प्रताप जयंती बड़े ही उल्लास के साथ मनाई जाती है। इस दिन क्षत्रिय राजपूत झाकियां तथा रैलियां निकालते हैं। महाराणा प्रताप का नाम भारत के सबसे शक्तिशाली और समझदार योद्धाओं में गिना जाता है। महाराणा प्रताप मेवाड़ के शासक थे और आज का राजस्थान उन्ही की दें है। इन्होने मेवाड़ को बचाने के लिए कई लड़ाईयां लड़ी थी।
महाराणा प्रताप जयंती 2020 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
महाराणा प्रताप जयंती | सोमवार | 25 मई 2020 |
महाराणा प्रताप राजपूतों के सिसोदिया वंश के थे। उनकी बहादुरी और साहस के लिए राजस्थान में कई शाही परिवारों द्वारा उनकी पूजा और आराधना की जाती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। महाराणा प्रताप की जयंती की हिंदू तिथि उसी दिन पड़ती है। महाराणा प्रताप को अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ हल्दीघाटी युद्ध के लिए जाना जाता है।