गुजराती नववर्ष की शुरुआत दीपावली के दूसरे दिन होती है। गुजराती कैलेंडर के अनुसार यह महीनें का पहला दिन होता है। मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने ब्रज में तेज बारिश को रोकने के लिए गोर्वधन पूजा की थी। गोर्वधन पूजा के दिन से गुजराती नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है। इस दिन रिश्तेदार और दोस्त एक दूसरे के यहां जाकर उन्हें 'साल मुबारक' और 'नूतन वर्ष अभिनंदन' कहकर नए साल की मुबारकबाद देते हैं।
गुजराती नववर्ष 2020 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
गुजराती नववर्ष | सोमवार | 16 नवंबर 2020 |
गुजराती नववर्ष समय :
प्रतिपदा तिथि शुरू : 10:40 - 15 नवंबर 2020
प्रतिपदा तिथि ख़त्म : 07:10 - 16 नवंबर 2020
अन्य राज्यों में दिवाली जहां एक दिन का त्योहार मनाया जाता है वहीं गुजरात में यह पांच दिनों तक लगातार मनाया जाता है। यह धनतेरस से शुरु होकर भाईदूज के दिन खत्म होता है।